अमिताभ बच्चन ने बीते दिनों एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था ‘जाने का समय आ गया’. ऐसे में अब एक्टर ने खुद इसके पीछे की पूरी सच्चाई बताई है.
बॉलीवुड के शहंशाह यानी की अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा का कितना बड़ा नाम है, ये तो हम सभी जानते हैं. जी हां, उनके नाम के बिना तो बॉलीवुड इंडस्ट्री पूरी ही नहीं होती है. वहीं बिग बी इन दिनों टीवी पर आ रहे है शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. शो से अमिताभ बच्चन की वीडियो और फोटो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.
क्या बिग बी वाकई फिल्मों और KBC से रिटायरमेंट ले रहे हैं?
दरअसल, कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- “टाइम टू गो”. इसके बाद लोग ये सोचने लगे कि बिग बी वाकई फिल्मों और KBC से रिटायरमेंट ले रहे हैं. लेकिन अब एक्टर ने खुद इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगाया है. सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही अफवाहों पर अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के सेट पर बताया कि उन्होंने उस पोस्ट में ऐसा क्यों लिखा था और उसका मतलब रिटायरमेंट से बिलकुल नहीं है.
ये है पोस्ट के पीछे की सच्चाई
आपको बता दें कि KBC शो का एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें ऑडियंस उनसे से ‘टाइम टू गो’ वाले पोस्ट के बारे में सवाल करती है. इस पर बिग बी कहते हैं. ‘उसमें एक लाइन था जाने का समय है. तो उसमें कुछ गड़बड़ है क्या?’ इस पर उन्होंने कहा- ‘अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है, गजब बात करते हो यार, और रात को जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है, तो घर पहुंचते-पहुंचते 1-2 बज जाते हैं. वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई, तो वो वहीं तक रह गई, जाने का वक्त और हम सो गए.’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal