हाल ही में गोविंदा की भांजी ने कपिल शर्मा के शो में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने कहा कि वहां काम करना कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि वो रोज हॉट गर्ल नहीं बन सकती हैं.
रागिनी ने कही ये बात
टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना (Ragini Khann) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का हिस्सा रह चुकी हैं. अब हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने कॉमेडियन कपिल के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने कैरेक्टर से रिलेट नहीं कर पाई थीं. इसलिए उनके लिए वो सही नहीं रहा.
उन्होंन कहा- ‘मेरे लिए कपिल शर्मा के शो पर एक ही कैरेक्टर लिखा जाता था, वो है-हॉट गर्ल. मुझसे कहते हैं रागिनी हॉट गर्ल का कैरेक्टर है. तो मैं पूछती हूं कि हॉट गर्ल से मतलब क्या है आपका? तो जवाब वही है कि छोटे कपड़े पहनना, ग्लैमरस लगना और वो जो आंखों को राहत दे. मेरी एक फ्रेंड है वहां की प्रोडक्शन में, उसने मुझे कहा था कि रागिनी यार आजा एक हॉट गर्ल का कैरेक्टर है. मैं भी चली गई थी.’
‘मैं हर दिन हॉट गर्ल नहीं बन सकती’
एक्ट्रेस ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा- ‘जब भी मुझे फेमिनिज्म पर रिएलिटी चेक चाहिए होता है मैं उस रिएलिटी शो में जाती हूं. औरतों को आज भी हॉट गर्ल के रूप में ही देखा जाता है. मैं आज भी एक हॉट बेब हूं. कोई नहीं मिलता तो कृष्णा अभिषेक को बना देते हैं. सपना दीदी सच में हॉट गर्ल है. मैं हर दिन हॉट गर्ल नहीं बन सकती. हमेशा ऐसा ही समझा जाता है. फिर वही है ना अगर आप ही लीडिंग लेडी को ऑब्जेक्टिफाई नहीं करेंगे तो कौन करेगा?’ वहीं, कपिल शर्मा का लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने के सवाल पर हसीना ने कहा- ‘वो और क्या करेंगे, एक लड़की जो दिखती अच्छी है लेकिन दिमाग नहीं है. ये भी तो ह्यूमर ही है’. हालांकि इस दौरान हसीना ने कपिल के खिलाफ कुछ नहीं कहा.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal