भरौल छठ महोत्सव में उमा लहरी और हंसराज हंस का कार्यक्रम कल

15 को बॉलीवुड नाईट में सुधेश भोंसले के सुरों का तड़का, सपना चौधरी के ठुमके पर झूमेगा बेगूसुराय
मुम्बई की डांसिंग क्वीन बहनें सोनिया शैल और सोनिया तपादर की जोड़ी बिखेरेगा जलवा

बेगूसराय : समाजिक समरसता के साथ आपसी भाईचारा के लिये आयोजित किये जाने वाले भरौल छठ महोत्सव के बॉलीवुड नाइट एवं विशाल भगवती जागरण की शुरुआत 14 नवम्बर की देर शाम राष्ट्रीय फलक के सर्वोच्च झांकीग्रुप श्री बंटी तिलकधारी ग्रुप के द्वारा श्रीराम, श्याम एवं हनुमान जी की विभिन्न झाकियों के साथ होगी। सांस्कृतिक मंच की शोभा बढ़ाने के लिए विख्यात भजन सम्राज्ञी उमा लहरी भी मौजूद होंगी। प्रभु की भक्ति में डूबे रंगमंच से अपने भजन का रसास्वादन करवाने के लिए पद्मश्री हंसराज हंस भी भरौल की सांस्कृतिक धरा पर आ रहे हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन 15 नवम्बर की शाम बॉलीवुड नाईट में अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीतने तथा अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी गायकी की छाप छोड़ने वाले सुधेश भोंसले के साथ कई ख्याति प्राप्त कलाकारों का आगमन हो रहा है। 15 नवम्बर की रात सुरीली आवाज की मल्लिका समस्तीपुर की बेटी स्नेह उपाध्याय एवं मुम्बई की डांसिंग क्वीन बहनें सोनिया शैल, सोनिया तपादर की जोड़ी के साथ डांसिंग ग्रुप जलवा बिखरेगा।

इसके साथ ही हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी महोत्सव के सांस्कृतिक रंगमंच पर पधार रही हैंं। कार्यक्रम के दोनों दिन अतिथियों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी है। सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल के आसपास के सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्रामीणों के हाथ है। कार्यक्रम के आयोजक सुभाष कुमार ईश्वर कंगन ने बताया कि भारतीय संस्कृति विश्व की अत्यन्त प्राचीन और श्रेष्ठ संस्कृति है। यह लौकिकता, अधिभौतिकता और भोगवाद की बजाय अध्यात्मवाद और आत्मतत्व की भावना पर केन्द्रित है जिसका मूल लक्ष्य शान्ति, सहिष्णुता, एकता, सत्य, अहिंसा और सदाचरण जैसे मानवीय मूल्यों की स्थापना करके समस्त विश्व की आध्यात्मिक उन्नति करना है। उन्हीं विशेषताओं को सजाए एवं संजोये रखने के लिए भरौल की पावन धरती पर पिछले दस वर्षों से दो दिवसीय भरौल छठ महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com