‘केदारनाथ’ के निर्माता ने दी सफाई, फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं

नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘केदारनाथ’ के निर्माता ने सफाई दी है कि इसमें लव जेहाद को बढ़ावा देने जैसा कुछ भी नहीं है। फिल्म ‘केदारनाथ’ पर भाजपा के एक नेता ने ऐसा आरोप लगाते हुए इस पर प्रतिबंध की मांग की थी। फिल्म के निर्माता ने कहा कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। हमारा मकसद किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला और निदेशक अभिषेक कपूर ने कहा कि इस मामले में आज तक किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया। इस विषय के लिए सेंसर बोर्ड एकमात्र संस्था है। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, हम सभी रचनात्मक लोग हैं। हम सब पहले भारतीय हैं और हमें नहीं लगता कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले देहरादून की भाजपा मीडिया संबंध टीम के सदस्य अजेन्द्र अजय ने केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी को एक पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया था कि सबसे खराब मानव त्रासदियों में एक की पृष्ठभूमि पर आधारित होने के बावजूद फिल्म हिन्दू भावनाओं का मजाक उड़ा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com