मात्र 11,000 रुपये में बुक कराएं मारुति सुजुकी एर्टिगा, 21 नवंबर को बाजार में आएगी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बहुद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) एर्टिगा के नए संस्करण की बुकिंग की शुरुआत की बुधवार को घोषणा की. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि सात सीटों वाला यह एमपीवी नए अवतार में 21 नवंबर को बाजार में उतारा जाएगा. कंपनी ने कहा कि इसे देशभर में स्थित उसके किसी भी एरेना शोरूम में 11 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है.

एर्टिगा के इस नए संस्करण को सुरक्षा, शोर, कंपन आदि से विस्तृत सुरक्षा प्रदान करने वाले हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म की पांचवीं पीढ़ी पर तैयार किया गया है. नया संस्करण पेट्रोल एवं डीजल दोनों इंजनों में उपलब्ध होगा. इसे सबसे पहले अप्रैल 2012 में बाजार में उतारा गया था. कंपनी अब तक इसकी 4.18 लाख से अधिक इकाइयां बेच चुकी है. 

काफी आकर्षक है नई एर्टिगा
मारुति सुजुकी की एर्टिगा की दूसरी जनरेशन की यह गाड़ी काफी आकर्षक बनाई गई है. मारुति एर्टिगा मॉडल को वर्ष 2012 से बेच रही है. कंपनी का यह मॉडल काफी लोकप्रिय हुआ है. इस गाड़ी के सेकेंड जेनरेशन के प्रीमियम लुक और फिनिश को देखते हुए माना जा रहा था कि कंपनी इस गाड़ी को अपने प्रीमियम सेगमेंट वाले शोरूमों से बेच सकती है. हालांकि कंपनी ने अपने एरीना डीलरशिप के बड़े नेटवर्क को ध्यान में रखते हुए इनके जरिए इस गाड़ियों को बेचने का निर्णय लिया है.

स्पोर्टी लुक में होगी यह गाड़ी
हाल ही में सामने आई नई अर्टिगा की तस्वीरों के अनुसार यह गाड़ी कुछ स्पोर्टी लुक में होगी. इस गाड़ी का वील बेस 2740 मिलीमीटर व 32 लीटर का बूट स्पेस होने की संभावना है. इस गाड़ी में मारुति की ओर से नए 1.5 लीटर के सिरीज पेट्रोल इंजन के प्रयोग की बात भी कही जा रही है. वहीं इस गाड़ी के डीजल वेरिऐंट 1.3 लीटर का डीजल इंजन प्रयोग किया जा सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com