नई दिल्ली : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 447.34 अंक यानी 0.53 फीसदी की उछाल के साथ 85,376.70 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 153.25 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 26,119.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज के कारोबार में मेटल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक और फार्मा शेयर में उछाल है। शुरुआती कारोबार में भारतीय मुद्रा रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 89.45 पर पहुंच गया।
एशियाई शेयर बाजारों में कोरिया का कोस्पी 1.86 फीसदी ऊपर 4,095 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 1.97 फीसदी ऊपर 50,480 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.28 फीसदी चढ़कर 25,763 पर है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.71 फीसदी बढ़कर 3,917 पर है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 447.55 अंकों यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 84,929.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं ,एनएसई का निफ्टी 150.85 अंक चढ़कर 25,966.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal