ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी से पहले जया बच्चन ने अपने अंदाज में अपने बेटे को ये वॉर्निंग दे डाली थी.
बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक नाम अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का भी आता है. बता दें कि दोनों ने साल 2007 में सात फेरे लिए थे. ऐसे में 20 अप्रैल रविवार को दोनों की वेडिंग एनिवर्सरी है. इनकी शादी को 18 साल पूरे हो चुके हैं. वहीं काफी वक्त से दोनों की तलाक की खबरों ने भी तूल पकड़ा हुआ है. हालांकि इन अफवाहों के बाद भी दोनों ने कई बार मीडिया के सामने साथ आकर ये साबित कर दिया है कि इनका रिश्ता काफी मजबूत है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
