वाकोला में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मुंबई। मुंबई के वाकोला इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। पुलिस ने इस मामले के संबंध में 15 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, वाकोला इलाके में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान दूसरे समुदाय के लोग वहां पहुंचे, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई तक हो गई।

मुंबई पुलिस के अनुसार, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने 15 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। वर्तमान में स्थिति शांत है।

बता दें कि आतंकवादियों द्वारा पहलगाम के बैसरन मैदान में 26 नागरिकों की नृशंस हत्या के बाद पूरे देश के लोग आक्रोशित हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस आतंकी घटना के विरोध और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

पहलगाम के बाद दोनों देशों के बीच तनाव भी नए स्तर पर पहुंच गया है। पूरा देश आतंकवादियों के इस कायराना कृत्य से आक्रोशित है। पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकवादियों, उनके हैंडलर्स और समर्थकों का पीछा किया जाएगा और दुनिया के किसी भी कोने में उनसे बदला लिया जाएगा।

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सुरक्षाबलों ने रविवार को बांदीपोरा के नाज कॉलोनी में सक्रिय आतंकवादी जमील अहमद शीर गोजरी का दो मंजिला घर ध्वस्त कर दिया है। पहलगाम हमले के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों द्वारा ध्वस्त किया गया यह सातवां घर है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com