दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने मदरहुड और प्रेग्नेंसी के दिनों के बारे में बात की. हसीना ने इस दौरान बताया कि उन्हें मदरहुड को लेकर ताने सुनने को मिले थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल सितंबर 2024 में बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम दुआ है. ऐसे में हसीना ने अपने काम से ब्रेक ले लिया है और उनका पूरा फोकस अपनी बेटी पर है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने अपने मदरहुड और प्रेग्नेंसी के दिनों के बारे में बात की. हसीना ने इस दौरान बताया कि उन्हें मदरहुड को लेकर ताने सुनने को मिले थे. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि बेटी का नाम रखने में उन्हें दो महीने का समय लग गया था. चलिए जानते हैं हसीना ने और क्या कुछ कहा.
मदरहुड को लेकर सुने ताने
हाल ही में Marie Claire संग बातचीत में दीपिका पादुकोण ने बताया कि बेटी के जन्म के बाद उनकी लाइफ किस तरह से बदल गई. हसीना ने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि काम अब वैसा होगा कि जैसे बेटी के जन्म से पहले था या नहीं. देखते हैं कि ये कैसे होता है.’ हसीना ने आगे कहा- ‘एक बार एक डायरेक्टर मुझसे मिलना चाहते थे, लेकिन मैंने मना कर दिया था. क्योंकि मैं अपनी बेटी दुआ के साथ थीं. तो डायरेक्टर ने कहा- ‘ओह, ऐसा लगता है कि तुम मदरहुड को बहुत सीरियसली ले रही हो.’ फिर हसीना ने कहा- ‘डायरेक्टर के शब्दों से मैं सहमत नहीं हूं. मुझे नहीं पता कि ये तारीफ थी या मजाक. मदरहुड को सीरियसली लेने का क्या मतलब है?.’ एक्ट्रेस को ऐसा लगा था कि डायरेक्टर उन्हें ताना मार रहे हैं.
आखिरी दो महीने में झेला दर्द
दीपिका पादुकोण ने बताया कि उनके लिए प्रेग्नेंसी जर्नी आसान नहीं थी. खासकर लास्ट के महीनों में उन्होंने काफी स्ट्रगल झेले और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हसीना ने कहा, ‘प्रेग्नेंसी के आठ-नौ महीनों में मुझे बहुत कुछ झेलना पड़ा. लेकिन जब मैंने ‘दुआ’ को गोद में लिया तो वो पल मेरे लिए जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी बन गया.’ एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्हें बेटी का नाम रखने में दो महीने लग गए थे. दीपिका ने कहा- ‘हम दोनों नाम रखने को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहते थे. क्योंकि उसका नाम कुछ ऐसा रखना चाहते थे जो मिलता हुआ लगे. हम दोनों के लिए बेबी को पहली बार गोद में लेना ज्यादा जरूरी था. वो एक्स्पीरियंस करना जरूरी था. जिस दुनिया में वो आई है, उसे वो किस तरह एक्स्पीरियंस कर रही है, ये जरूरी था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
