मंडी के कमांद में जीप हादसा, पंजाब के पांच युवकों की मौत

मंडी : जिला मुख्यालय मंडी से 14 किलोमीटर दूर मंडी कटौला मार्ग पर रविवार सुबह एक जीप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार पंजाब के पांच युवकों की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार पंजाब के एक टेंट हाउस से संबंधित पांच युवक महिंद्रा जीप (पीबी 02 ईजी 4543) से आगामी दिनों में आईआईटी कमांद में प्रस्तावित एक कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में टेंट का सामान लेकर आ रहे थे। रविवार सुबह मंडी-बजौरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर उपमंडल के अंतर्गत कमांद पुल के पास चालक ने संतुलन खो दिया। जीप पुल की रेलिंग से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान डाले में सामान के ऊपर बैठे चार युवक लुढ़कते हुए नीचे उहल नदी किनारे जा गिरे। हादसा इतना गंभीर था कि पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में सुखविंद्र सिंह पुत्र हरवंश सिंह, निवासी लुधियाना, उमेश कुमार पुत्र राजा राम, निवासी जी.टी. रोड, प्रतापनगर, अमृतसर, सागर पुत्र सुरेंद्र कुमार, निवासी गांव व डाकघर फिरोजपुर, जिला अमृतसर घायल चालक दलजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह, निवासी गांव मलिया, जिला तरनतारन है। उसका जोनल अस्पताल मंडी में इलाज चल रहा है।

पधर थाना के प्रभारी सौरभ ठाकुर ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मृतकों के परिजन मंडी पहुंच गए हैं। सभी शवों को जोनल अस्पताल मंडी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com