अगरतला : सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और खुफिया विभाग द्वारा चलाए गये संयुक्त अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह अगरतला रेलवे स्टेशन से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी विशेष खुफिया सूचना के आधार पर की गयी है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिला निवासी मोहम्मद दिलवर हुसैन (25) के रूप में हुई है। जीआरपी का कहना है कि मोहम्मद दिलवर हुसैन ने भारत-बांग्लादेश सीमा को अवैध रूप से पार किया और कोलकाता जाने वाली ट्रेन में सवार होने की योजना के साथ अगरतला पहुंचा, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अगरतला जीआरपी के प्रभारी अधिकारी तापस दास के अनुसार खुफिया इनपुट के आधार पर संयुक्त अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई। पुलिस अवैध बंग्लादेशी नागरिक के मकसद और उसके संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ कर रही है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal