फीरोजाबाद। सुहागनगरी फीरोजाबाद के पास आज मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके कारण वहां पर रेल के साथ सड़क मार्ग प्रभावित है। टूंडला से रेलवे के अधिकारी राहत कार्य की टीम लेकर फीरोजाबाद रवाना हो गए हैं।
फीरोजाबाद रेलवे स्टेशन के पास आज गुजर रही मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए है। मालगाड़ी की गति काफी धीमी होने के कारण वहां पर बड़ा हादसा टल गया है। पांच डिब्बे पटरी से उतरने के कारण वहां पर रेल के साथ सड़क पर यातायात भी बाधित है। मालगाड़ी के डिब्बे रेलवे क्रासिंग के बीच में खड़े हैं। अब पटरी से उतरे डिब्बों को अलग करने के बाद मालगाड़ी के अन्य डिब्बों को वहां से हटाया जाएगा।
फीरोजाबाद में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण कई जगह से पटरी टूटी गई है। इसके साथ ही स्टेशन के प्लेटफार्म का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। कई डिब्बे प्लेटफार्म पर चढ़ गए हैं जबकि ट्रेन घिसटती हुई काफी दूर तक जाने से पटरी भी टूट गई है। टूंडला से राहत बचाव दल वहां पहुंचा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal