उप्र के बुलंदशहर में पुलिया से टकराकर कार में लगी आग, पांच लोग जिंदा जले

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में भीषण हादसा हुआ है। यहां एक कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर उसमें आग लग गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक किशोरी की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग बदायूं में शादी समारोह से दिल्ली लौट रहे थे।

एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि एक शादी समारोह से कार सवार लोग बदायूं जिले के सहसवान से दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे। इसी दौरान थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जानीपुर चंदौस के पास कार अचानक पुलिया से जा टकराई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई और उसमें सवार छह लोगों में तनवीर अहमद का पुत्र तनवीज अहमद (24), पुत्री मोमिना (22), जुबेर अली (25), निदा (20) और जुबेर अली की पुत्री जैनुल (02) की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से झुलसी किशोरी गुलनाज (17) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने पांच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज होने की वजह से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिससे डिवाइडर से टक्कर के बाद यह घटना घटी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com