शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान में गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 5,736 करोड़ की देंगे सौगात

पटना : बिहार में आगामी अक्टूबर-नवम्बर माह में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने बिहार में 225 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। इस टारगेट को हासिल करने के लिए हर कमजोर कड़ी को ठीक किया जा रहा है। छपरा (सारण) और सीवान का इलाका महागठबंधन का मजबूत क्षेत्र माना जाता है। सीवान में दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन का बोलबाला रहा है तो छपरा लालू प्रसाद यादव का संसदीय क्षेत्र रहा है और वह वहां से चुनाव भी जीते हैं। इन दोनों जिलों में कुल 18 विधानसभा सीटें हैं। इसी को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड अन्तर्गत जसौली में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए बिहार की जनता को 5,736 करोड़ की सौगात देंगे। 22 विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 53,666 गरीबों के खाते में पीएम आवास योजना की राशि की पहली किस्त भी देंगे।

इसके साथ ही पाटलिपुत्र-गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पटना के मसौढ़ी डीजल लोकोमोटिव फैक्टरी से पहले लोकोमोटिव इंजन को हरी झंडी दिखाकर विदेश भेजेंगे। सीवान में कार्यक्रम स्थल को करीने से सजाया गया है। 60 हजार लोग एक शेड में बैठ सकेंगे। कुल 5 शेड लगाए गए हैं। यानी लगभग 3 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। सभा स्थल छपरा-सीवान एनएच-531 के किनारे पचरुखी बाइपास जसौली में है।

कार्यक्रम स्थल पर 200 बायो टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। मंच सड़क से लगभग 150 मीटर अंदर बनाया गया है।

भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री 51 वीं बार बिहार पहुंच रहे हैं। एक बार फिर करोड़ों की सौगात देने जा रहे हैं। उनकी अगुवाई में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। जो विकास करेगा, जनता उसे ही जिताएगी। इसलिए सीवान न तो किसी का गढ़ है और न ही किसी का कोई समीकरण।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रधानमंत्री का हेलीपैड मंच के पीछे पश्चिम दिशा में सभा स्थल से लगभग 300-350 मीटर की दूरी पर बनाया गया है। जबकि मुख्यमंत्री का हेलीपैड मोदी के हेलीपैड से 400 मीटर उत्तर दिशा में होगा। हेलीपैड से मोदी खुली जीप में सभास्थल तक जाएंगे।

सभी सड़कों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बड़ी वाहनों के लिए पार्किंग सभास्थल से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर तीन तरफ तो वहीं वीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग सभा स्थल से 600 मीटर की दूरी पर रखी गई है। कुल 20-25 जगहों पर पार्किंग स्थल तैयार किया गया है। सभास्थल के बाहर कई मेडिकल कैम्प की व्यवस्था भी की गई है। डॉक्टरो की टीम भी सभा स्थल पर मौजूद रहेगी। पूरे एरिया में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपीजी के कमांडर एव सैकड़ों पुलिस बल तैनात रहेंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जनता के पहुंचने के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है। ट्रैफिक इन्चार्ज सीवान ने बताया कि जो गाड़ियां कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी उनको 5 किलोमीटर पहले से ही रूट डायबर्ट कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में सीवान, छपरा, गोपालगंज जिले के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। जसौली कार्यक्रम स्थल जाने के लिए दो दिन रास्तों का विकल्प प्रशाशन ने रखा है।

कार्यक्रम में शामिल होने वालों की कोरोना जांच की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com