फर्जी जमीन रजिस्ट्री में वांछित दो आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल

मीरजापुर : फर्जी जमीन रजिस्ट्री के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो वांछित अपराधियाें काे पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह गिरफ्तारी हलिया थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव के पास कोटा घाट पुल के पहले हुई।

रामपुर नौडीहा गांव निवासी भगवन्त की तहरीर पर 10 अप्रैल 2025 को लालगंज थाना क्षेत्र के उसरी खमरिया गांव निवासी मुन्नीलाल व कंचनपुर थाना संतनगर लालगंज निवासी मनीष मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि दोनों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन की रजिस्ट्री कराई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार आरोपिताें की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार सुबह मिली सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज मतवार कन्हैया राय और हेड कांस्टेबल बृजेश राय की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com