अमृतसर में अटारी सीमा पर बीएसएफ ने मनाया योग दिवस

चंडीगढ़ : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तरफ से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को संयुक्त चेक पोस्ट अटारी पर योग समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों के अलावा सीमावर्ती गांवों के नागरिकों, स्कूली बच्चों, प्रसिद्ध खिलाड़ियों और पद्म पुरस्कार विजेताओं ने भाग लिया।

बीएसएफ ने जिस जगह पर आज कार्यक्रम का आयाेजन किया वहां रिट्रीट सेरेमनी का आयाेजन किया जाता है। जीराे लाइन पर आयाेजित कार्यक्रम के दाैरान पाकिस्तान की तरफ किसी तरह का आयाेजन नहीं किया गया। एक तरफ जहां भारतीय सीमा में जयकारे गूंज रहे थे वहीं पाकिस्तान की तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था।

इस विशेष आयोजन में बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक अतुल फुलजेले ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर योग को मानवता की साझा विरासत बताते हुए कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि जीवन जीने की एक कला है, जो शांति, स्वास्थ्य और एकता को मजबूती देती है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने सबसे पहले सूर्य नमस्कार किया। इसके बाद प्राणायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन जैसे प्रमुख योगासनों का अभ्यास किया।

बीएसएफ ने इस पहल को सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को जोड़ने, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और सामाजिक सौहार्द की भावना को मजबूत करने का माध्यम बताया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और योग को दैनिक जीवन में अपनाने की शपथ ली।

अश्वनी स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर जालंधर कैंपस स्थित अश्वनी स्टेडियम में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व बीएसएफ के उप महानिरीक्षक सेतुराम ने किया। इस अवसर पर फ्रंटियर मुख्यालय के सभी अधिकारी, जवान तथा उनके पारिवारिक सदस्य उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।

योग प्रशिक्षकों की टीम द्वारा सभी प्रतिभागियों को निर्धारित योग प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न योगासन कराए गए एवं उनके स्वास्थ्य लाभों की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने योग को जीवनशैली का अभिन्न अंग बताते हुए इसके शारीरिक और मानसिक लाभों पर प्रकाश डाला तथा सभी को नित्य योग अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन ने बीएसएफ के अनुशासन, संगठन शक्ति और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की भावना को सशक्त रूप से उजागर किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com