ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा: पांच गिरफ्तार, 90 लाख से अधिक का ट्रांजेक्शन उजागर

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की दो अलग-अलग स्थानों पर हुई कार्रवाई में करीब 90 लाख रुपये से अधिक का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ये सभी युवक क्रिकेट मैचों पर आईडी बनाकर ऑनलाइन खाईवाली करते थे और इस अवैध कमाई को ब्याज व प्रॉपर्टी में निवेश करते थे।

खाईवाली का डिजिटल रिकॉर्ड मोबाइल में मिला

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे की सूचना पर साइबर सेल और डीएसटी टीम के सहयोग से छापेमारी की गई। इस दौरान हरनी कला निवासी विनोद (30) को गिरफ्तार किया गया। विनोद के मोबाइल की जांच में करीब 65 लाख रुपये के सट्टे का रिकॉर्ड और ट्रांजैक्शन मिला। पूछताछ में विनोद ने अपने साथियों के नाम उजागर किए, जिनकी गिरफ्तारी बाद में हुई।

दूसरी कार्रवाई में मिला 25 लाख का सट्टा रिकॉर्ड

पुलिस की दूसरी कार्रवाई में भीलवाड़ा निवासी गोपाल दास उर्फ गोपी (35) को गिरफ्तार किया गया। उसके मोबाइल में क्रिकेट सट्टे की करीब 25 लाख की खाईवाली का रिकॉर्ड मिला है। पूछताछ में गोपाल ने बताया कि वह डालचंद जाट के लिए काम करता है और 25 हजार रुपए मासिक वेतन पर क्रिकेट मैचों की सट्टा आईडी बनाता था। वह किसान वाटिका जाकर ये आईडी देता था और सप्ताह के हर सोमवार को हिसाब होता था। डालचंद से उसकी बातचीत वॉइस कॉल और मैसेज से होती थी। पुलिस अब डालचंद की तलाश में जुट गई है।

107 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की तैयारी

एसपी सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपित सट्टे से अर्जित धन को ब्याज के धंधे और प्रॉपर्टी में निवेश करते थे। इस पैसे के लिए लोगों को प्रताड़ित करना और वसूली करना भी सामने आया है। अब पुलिस इन आरोपितों की संपत्ति की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कितने वर्षों से यह गिरोह सक्रिय था और कितनी संपत्ति इस अवैध कमाई से अर्जित की गई है। इस मामले में 107 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपित और नेटवर्क

पुलिस की एफआईआर के अनुसार विनोद ने पूछताछ में बताया कि सट्टे की रकम का लेन-देन वह कमल सिंधी और प्रकाश सिंधी के माध्यम से करता था। इसके अलावा राहुल गुर्जर और लुत्फी उर्फ फजले रऊफ भी उसके सहयोगी थे। पुलिस इन नामों की जांच कर रही है और इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपित

पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट ट्रांजैक्शन के मामले में विनोद (30) पिता बद्रीलाल जाट निवासी हरनी कला,गोपाल दास (35 ) निवासी भीलवाड़ा,मनीष (49 ) पिता श्यामलाल भदादा भीलवाड़ा,दीपक (45 ) पिता सत्यनारायण भदादा निवासी भीलवाड़ा, भगवती लाल जाट (35 ) पिता बलदेव जाट निवासी हलेड को गिरफ्तार किया और 23 जून तक पीसी रिमांड पर लिया है। इनसे डिटेल इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com