केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 जून काे डीआरजी जवानों से करेंगे मुलाकात

जगदलपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1:45 बजे छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचे। कार्यक्रम में शामिल हाेने के बाद रविवार रात होटल मेफेयर में विश्राम करेंगे। छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन यानी 23 जून को सुबह 11:15 बजे अमित शाह बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से नारायणपुर के इरकभट्टी स्थित बीएसएफ कैंप जाएंगे। वहां अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों से संवाद करेंगे, ग्राम भ्रमण करेंगे और बीएसएफ कैंप में जवानों के साथ भोजन और चर्चा में हिस्सा लेंगे। दोपहर 3:30 बजे इरकभट्टी कैंप से रायपुर लौटने का कार्यक्रम है। शाम 4:30 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

अबूझमाड़ के जंगलों में 21 मई को डीआरजी के जवानों ने शीर्ष कैडर नक्सली संगठन के महासचिव बसव राजू को ढेर दिया था। यह नक्सल इतिहास की अब तक सबसे बड़ी सफलता है। इस मुठभेड़ के एक महीने बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 जून को अबूझमाड़ के इरकभट्टी कैंप पहुंच रहे हैं। यहां वे उन डीआरजी जवानों से मुलाकात करेंगे, जिन्होंने बसव राजू को ढेर करते हुए नक्सलवाद की रीढ़ पर प्रहार किया था। अमित शाह ने पिछले दिनों दिल्ली में कहा था कि अब वे उन जवानों से मिलने के लिए उत्सुक हैं, जिन्होंने बसव राजू को ढेर किया है। शाह जवानों से मुलाकात के दौरान उनके अनुभव पर चर्चा करते हुए उन्हें आगे के ऑपरेशन के लिए प्रोत्साहित करेंगे, इस दौरान जवानों के साथ लंच भी करेंगे।

इससे पहले केंद्रीय स्तर का कोई मंत्री नहीं पहुंचा है अबूझमाड़

पूरे देश सहित बस्तर से नक्सलवाद के खात्मे का जबसे अभियान शुरू हुआ है, तब से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार नक्सलियों की मांद में दाखिल हो रहे हैं। इससे पहले भी वे सुकमा और बीजापुर के धुर नक्सल प्रभावित कैंपों में पहुंच चुके हैं। अब वे पहली बार अबूझमाड़ जाने वाले हैं, ऐसा करने वाले वे देश के पहले गृहमंत्री होंगे। केंद्रीय स्तर का कोई भी मंत्री आज तक अबूझमाड़ नहीं पहुंचा है, लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वहां जाने वाले है जहां कभी नक्सलियाें का सबसे मजबूत गढ़ हुआ करता था। शाह का अबूझमाड़ प्रवास नक्सलियों का मनोबल तोडने और जवानों हौसला का बढ़ाने वाला होगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अबूझमाड़ प्रवास के तय कार्यक्रम के अनुसार 23 जून को सुबह 11:15 बजे नारायणपुर के नियद नेल्लानार योजना के तहत विकसित गांव में जाएंगे। वहां से दोपहर 2.20 बजे अबूझमाड़ के इरकभट्टी कैंप पहुंचेंगे। यहां दोपहर 3.20 तक जवानों के साथ लंच करते हुए संवाद करेंगे। अबूझमाड़ के जिस इरकभट्टी गांव में शाह डीआरजी जवानों से मिलेंगे, उस गांव का कायाकल्प नियद नेल्लानार योजना के तहत किया गया है। शासन ने इसे मॉडल विलेज के रूप में विकसित किया है। धुर नक्सल प्रभावित रहे इस गांव में हुए बदलाव को अमित शाह करीब से देखेंगे और यहां ग्रामीणों से बात करेंगे। अमित शाह दोपहर 3:30 बजे इरकभट्टी कैंप से रायपुर लौटने का कार्यक्रम है। शाम 4:30 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com