जीएमआर रग्बी प्रीमियर लीग: दिल्ली रेड्ज की दमदार वापसी, बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स को 22-12 से हराकर दर्ज की तीसरी जीत

Match 17 of GMR Rugby Premier League 2025 played between Delhi Redz vs Kalinga Black Tigers held at Andheri Sports Complex, Mumbai on 21st June 2025 © Adimazes/GMR/Rugbypremierleague

मुंबई : दिल्ली रेड्ज ने सोमवार को शाहाजी राजे भोसले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) में खेले गए जीएमआर रग्बी प्रीमियर लीग सीजन-1 के मुकाबले में बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स को 22–12 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दिल्ली रेड्ज ने संयमित लेकिन आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत की मजबूत नींव रखी।

मैच की शुरुआत से ही दिल्ली ने दबदबा बनाया। मैटियो ग्राजियानो और राजदीप साहा ने एक-एक ट्राई के जरिए टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। दूसरी ओर, बेंगलुरु की ओर से इओवाने टेबा ने शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन करते हुए 7 अंक जुटाए और टीम को मुकाबले में बनाए रखा।

हाफ-टाइम के बाद फिलिप वाकोरच के शानदार पास को पॉल प्ला ने ट्राई में बदल कर ब्रेवहार्ट्स को संक्षिप्त बढ़त दिला दी। लेकिन दिल्ली रेड्ज ने जवाबी हमला तेज किया। सुनील चव्हाण की शानदार ट्राई और मैटियास ओसाडज़ुक की सफल किक ने स्कोर में अंतर फिर से दिल्ली के पक्ष में कर दिया।

मैच के अंतिम चरण में मोरिट्ज नोल ने 5 अंक जोड़कर दिल्ली की बढ़त को निर्णायक बना दिया और टीम ने 22-12 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ दिल्ली रेड्ज ने न सिर्फ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की है, बल्कि टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी भी और पुख्ता कर दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com