लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से खाड़ी देशों की विमान सेवा प्रभावित

लखनऊ : लखनऊ में अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बहरीन, कुवैत, इराक, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सात खाड़ी देशों के लिए विमान संचालन काफी हद तक प्रभावित हुआ है। मंगलवार को अमौसी एयरपोर्ट के प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से इसकी जानकारी दी गयी।

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रशासनिक अधिकारियों ने खाड़ी देशों से जुड़ी विमान सेवा के संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है। इसके तहत दम्माम, अबू धाबी से आने वाली फ्लाइटों के विलम्ब होने और उससे जुड़ी सुरक्षित यात्रा के बारे में बताया गया है। एयरपोर्ट के प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार इजरायल और ईरान के बीच तनाव की स्थिति के बीच इंडिगो, एयर इंडिया जैसी विमान सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हुई है। कुछ विमान सेवाओं को रोक भी दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com