सीतामढ़ी में मां जानकी के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए सरकार ने नौ सदस्यीय “ट्रस्ट” का किया गठन

पटना : बिहार सरकार ने सीतामढ़ी जिले में देवी सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में मां जानकी के भव्य मंदिर के निर्माण और पुनर्विकास के लिए गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक “ट्रस्ट” का गठन किया।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर की तर्ज पर पुनौरा धाम में भी भव्य मंदिर बनाया जाएगा।

विधि विभाग द्वारा जारी गजट अधिसूचना के अनुसार सीतामढ़ी जिले के पुनौरा गांव में “श्री जानकी जन्म भूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति” नामक ट्रस्ट का गठन किया गया है। यह ट्रस्ट तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा।

राज्य के मुख्य सचिव ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे, जबकि विकास आयुक्त उपाध्यक्ष होंगे तथा सीतामढ़ी के जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त (डीडीसी) क्रमशः सचिव और कोषाध्यक्ष होंगे।

इसके अलावा ट्रस्ट के पांच अन्य सदस्य होंगे, जिनमें पुनौरा धाम के महंथ, मठ, पर्यटन, पथ निर्माण और नगर विकास एवं आवास तीनों विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव सदस्य होंगे तथा तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त भी सदस्य होंगे। ट्रस्ट के बैंक खाते का संचालन सचिव और कोषाध्यक्ष करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले रविवार (22 जून 2025) को जानकी मंदिर के अंतिम डिजाइन का अनावरण किया था। सोशल मीडिया पर खबर साझा करते हुए सीएम ने कहा था कि “मुझे यह घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि पुनौरा धाम, सीतामढ़ी के समग्र विकास के लिए डिजाइन जिसमें भव्य मंदिर और अन्य संरचनाओं का निर्माण शामिल है, अब पूरा हो गया है, जिसे मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं।

निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए एक ट्रस्ट का गठन भी किया गया है।” भव्य मंदिर के निर्माण से न केवल लोगों की इच्छा पूरी होगी, बल्कि राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान धार्मिक स्थल के समेकित विकास की घोषणा की थी। पुनौरा धाम मंदिर परिसर में कुल 17 एकड़ भूमि उपलब्ध है, इसके अलावा भव्य स्तर पर मंदिर के विकास के लिए 50 एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com