तेल अवीव/बेरूत : इजराइल ने बीते दिन दक्षिणी लेबनान के हूला गांव में एक इमारत को निशाना बनाकर हमला किया और दावा किया है कि यह इमारत हिज़्बुल्ला द्वारा सैन्य गतिविधियों के लिए उपयोग की जा रही थी। इजराइली सेना के अनुसार, यह कार्रवाई उन खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई जो हिज़्बुल्ला की गतिविधियों में वृद्धि की ओर संकेत कर रही थी।
इजराइल का कहना है कि हिज़्बुल्ला पिछले वर्ष नवंबर में हुए संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करते हुए दक्षिणी लेबनान में अपनी सैन्य क्षमताओं को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। सेना के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि यह हमला “हिज़्बुल्ला की आक्रामक योजनाओं को विफल करने” की दिशा में एक निर्णायक कदम है।
वहीं, लेबनान सरकार ने इस हमले की आलोचना की है और आरोप लगाया है कि इजराइल लगातार संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है। बेरूत से जारी सरकारी बयान में कहा गया कि इज़राइली सेना द्वारा की जा रही लगभग रोज़ाना हवाई और जमीनी कार्रवाई क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही है।
—————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal