भारत-पाक सीमा के करीब युवक और नाबालिग लड़की के शव मिले, पाकिस्तानी सिम व आईडी कार्ड बरामद

जैसलमेर : जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप करीब 10-12 किलोमीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र साधेवाला में एक युवक और एक नाबालिग लड़की के सड़े-गले शव बरामद हुए हैं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शव करीब सात दिन पुराने हैं।

शवों के पास से पाकिस्तान की सिम और एक आईडी कार्ड भी मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक-युवती पाकिस्तानी हो सकते हैं।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि बरामद आईडी कार्ड में युवक का नाम रवि कुमार (18 वर्ष) लिखा हुआ है।

शव सीमा क्षेत्र के काफी अंदर साधेवाला इलाके में पड़े मिले हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) और स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। शवों को रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक और लड़की भारतीय हैं या पाकिस्तान के।

घटना की गंभीरता को देखते हुए बीएसएफ, पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुट गई हैं। सीमावर्ती गांवों में पूछताछ की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों वीजा पर भारत आए हो सकते हैं या तारबंदी पार कर अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसे हों।

एजेंसियां यह भी पता लगाने में लगी हैं कि कहीं मामला जासूसी, घुसपैठ या अंतरराष्ट्रीय तस्करी से तो जुड़ा नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com