लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अलीगढ़ के राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कई जिलों के कॉलेजों के हजारों एससी-एसटी वर्ग के छात्र एवं छात्राओं की लंबित छात्रवत्ति को लेकर चिंता जाहिर की है।
बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति का सरकारी स्तर पर अब तक सही से समय पर निपटारा नहीं होने के कारण उनके भविष्य के अधर में लटकने के खतरे से लोगों में भारी बेचैनी व आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने लिखा कि उन्हें जो विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन के इस सम्बंध में बार-बार पत्राचार के बावजूद लखनऊ स्थित समाज कल्याण विभाग स्तर पर असंवेदनशीलता व लापरवाही बरत रहा है। इसका परिणाम यह है कि लगभग 3,500 दलित छात्र व छात्राओं के शिक्षण जीवन पर भारी खतरा मंडरा रहा है।
चूंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष प्रयासों से ही अलीगढ़ का उक्त विश्वविद्यालय स्थापित हुआ है, इसके सुचारु संचालन में भी सही रूचि लेकर खासकर हजारों दलित छात्र-छात्राओं की इस गंभीर समस्या का समाधान वे तत्काल जरूर निकालेंगे, ऐसी उम्मीद है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal