देहरादून : उत्तरकाशी ज़िले के पालीगाड़ क्षेत्र में बादल फटने और भूस्खलन की बड़ी घटना के बाद मलबे में दबे नाै श्रमिकों में से अब तक दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। सात श्रमिकों की तलाश अभी भी जारी है।
उत्तरकाशी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, पालीगाड़ से 4 किमी आगे सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण निर्माणाधीन होटल के निकट बने शेड में रह रहे 29 श्रमिकों में से 20 का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। 9 लापता श्रमिकों में से दो के शव बरामद हुए हैं।
घटना स्थल पर एसडीआरएफ की 15, एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम, 02 डॉग स्कॉड मय उपकरण, आईटीबीपी मातली की स्पेशल-22 सदस्यीय दल, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग की संयुक्त टीम खोज एवं बचाव का कार्य में जुटी हैं।
अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी, उप जिलाधिकारी, बड़कोट, तहसीलदार, बड़कोट द्वारा घटना स्थल पर खोज-बचाव कार्यों की निगरानी हेतु तैनात हैं।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालीगाड़, कुथनौर, झज्जरगाड़ स्थानों पर भी भीषण भूस्खलन हुआ है। इस घटना के बाद 400 मीटर विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से यमुनोत्री धाम सहित करीब 30 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal