दिल्ली प्रीमियर लीग: पुरानी दिल्ली 6 में एक बार फिर दिखेगा ऋषभ पंत का जलवा

नई दिल्ली : दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 के आगामी सीजन से पहले सेमीफाइनलिस्ट टीम पुरानी दिल्ली 6 ने अपने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को एक बार फिर टीम में शामिल करने की आधिकारिक घोषणा की है। पंत की वापसी से टीम को एक बार फिर नेतृत्व, अनुभव और आक्रामकता का जबरदस्त संबल मिलेगा।

डीपीएल 2024 में पुरानी दिल्ली 6 का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा था। टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द होने से खिताबी दौड़ वहीं थम गई। अब टीम पूरी तैयारी और नई ऊर्जा के साथ खिताब जीतने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। टीम के मालिक आकाश नांगिया ने गुरुवार को ऋषभ पंत को लेकर एक बयान में कहा, “ऋषभ सिर्फ एक विश्वस्तरीय क्रिकेटर नहीं, बल्कि पुरानी दिल्ली 6 की आत्मा हैं। उनकी मौजूदगी टीम में जुनून और आत्मविश्वास भरती है। पिछली बार हम खिताब के बेहद करीब थे। इस बार हमारा फोकस सिर्फ ट्रॉफी पर है।”

उन्होंने कहा,“डीपीएल युवाओं के लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मंच है। दिग्वेश राठी, प्रियांश आर्या जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने यहीं से सफर शुरू किया। मैं आयोजन समिति, विशेष रूप से रोहन जेटली और डीडीसीए का आभार व्यक्त करता हूं। पुरानी दिल्ली 6 मेरे लिए एक परिवार की तरह है, और इस बार हम ट्रॉफी के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।”

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने 2025 सीज़न से डीपीएल में दो नई पुरुष फ्रेंचाइज़ियों आउटर दिल्ली और न्यू दिल्ली को शामिल करने की घोषणा की है। अब कुल टीमों की संख्या 6 से बढ़कर 8 हो जाएगी, जिससे प्रतिस्पर्धा और रोमांच दोनों दोगुना होने की उम्मीद है।

नीलामी और शेड्यूल

पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी: 6 जुलाई, दिल्ली

महिला खिलाड़ियों की नीलामी: 7 जुलाई, दिल्ली

मैचों का शेड्यूल और तारीखें: नीलामी के बाद घोषित किए जाएंगे

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com