‘सरजमीन’ के ट्रेलर में इब्राहिम अली खान का दिखा खौफनाक अवतार

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मां’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 27 जून को रिलीज हुई इस फिल्म में काजोल के अभिनय की सभी ने जमकर तारीफ की है। जहां एक ओर उनकी यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है, वहीं अब काजोल एक बार फिर नए और दमदार किरदार के साथ पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म का नाम है ‘सरजमीन’, जिसकी हाल ही में आधिकारिक घोषणा के साथ-साथ टीज़र भी जारी किया गया था। अब फिल्म का रोमांचक ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेलर में काजोल का गंभीर और इंटेंस अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और फिल्म को लेकर उनकी उत्सुकता लगातार बढ़ रही है।

देशभक्ति से प्रेरित फिल्म ‘सरजमीन’ में काजोल, इब्राहीम अली खान और साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, इमोशन और ड्रामा की झलक देखने को मिली है। इब्राहीम अली खान की एंट्री ट्रेलर में बर्फ से ढके इलाकों में होती है। इस दौरान बैकग्राउंड में एक दमदार डायलॉग सुनाई देता है, “जानते हो, कुछ घाव ऐसे होते हैं जो तब तक नहीं भरते… जब तक आख़िरी याद मिट नहीं जाती…” ट्रेलर में इब्राहीम के कई शेड्स देखने को मिले हैं, कभी वह गंभीर नजर आते हैं, तो कभी एक्शन मोड में। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में इब्राहीम एक विलेन के किरदार में नजर आएंगे, जो दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ हो सकता है। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है।

इस बीच सोशल मीडिया पर फिल्म ‘सरजमीन’ के ट्रेलर की झलक शेयर की गई है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है, “यहां हर फैसला एक कहानी है, ये कहानी है देश और अपनों की…!” देशभक्ति से सराबोर इस फिल्म का निर्देशन केओजे ईरानी ने किया है। ‘सरजमीन’ 25 जुलाई को डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। दर्शकों को इस फिल्म से न सिर्फ दमदार अभिनय की उम्मीद है, बल्कि एक गहरी और प्रभावशाली कहानी का भी इंतजार है।—————-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com