लखनऊ में 13 जुलाई को होगी नर्सिंग की नेशनल कॉन्फ्रेंस

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में 13 जुलाई को ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन नर्सिंग लीडरशिप एंड एक्सिलेंस 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न राज्यों के 01 हजार से अधिक नर्सिंग छात्र हिस्सा लेंगे। कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे। यह जानकारी शनिवार को गोमती नगर स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान टिशा केयर्स के निदेशक मनीष वैष्णव ने दी।

मनीष वैष्णव ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी नर्सों पर होती है, वे न केवल डॉक्टर के निर्देश का पालन करती हैं, बल्कि मरीजों की शारीरिक और भावनात्मक जरूरतों को भी समझती हैं। नर्सों की वजह से ही मरीजों को तत्काल और बेहतर उपचार मिलता है, जिससे वह जल्दी ठीक होते हैं और अस्पतालों पर विश्वास बढ़ता है। उन्होंने बताया कि यही वजह है कि नर्सिंग के क्षेत्र में कॉरियर बनाने वालों के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

संस्था की निदेशक सुगंध खंडेलवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में नर्सिंग शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए तीन लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा एक विशिष्ट स्वास्थ्य पेशेवर को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड इन हेल्थकेयर’ से सम्मानित किया जाएगा, जो नर्सिंग क्षेत्र में उनके योगदान को मान्यता देगा। इस दौरान संस्था के सह निदेशक मुशाहिद रफत समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com