डीयू की अकादमिक परिषद की बैठक में अहम फैसले, ‘सिख शहादत’ पर नया कोर्स, रेडियो जॉकिंग भी स्किल कोर्स में शामिल

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की अकादमिक परिषद (एसी) की 1023वीं बैठक शनिवार को कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की शुरुआत डीयू के पूर्व प्रति-कुलपति एवं कार्यवाहक कुलपति स्वर्गीय प्रो. पीसी जोशी को श्रद्धांजलि देकर की गई और उनके योगदान को याद करते हुए शोक प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में जीरो ऑवर के दौरान एक सदस्य द्वारा उठाए गए पेपर चेकिंग भुगतान की देरी के मुद्दे पर कुलपति ने सभी विभागों को लंबित बिल शीघ्र सबमिट करने और परीक्षा शाखा व वित्त विभाग को तुरंत भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को समय पर भुगतान मिलना चाहिए।

बैठक में डीयू के कॉलेजों में भारतीय इतिहास में सिख शहादत (1500-1765) विषय पर नया सामान्य वैकल्पिक कोर्स पढ़ाने की स्वीकृति दी गई। यह कोर्स डीयू के स्वतंत्रता एवं विभाजन अध्ययन केंद्र (सीआईपीएस) द्वारा प्रस्तुत किया गया है। कुलपति ने इस कोर्स को ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए इसकी सराहना की।

इसके अतिरिक्त, स्किल एन्हांसमेंट कोर्स (एसईसी) के तहत रेडियो जॉकिंग सहित आठ नए पाठ्यक्रमों को भी स्वीकृति दी गई। विद्यार्थियों को इसमें आवाज़ प्रशिक्षण, स्टूडियो संचालन और लाइव शो होस्टिंग जैसी व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी।

अकादमिक परिषद की बैठक में यूजी पाठ्यक्रमों के चौथे वर्ष में शोध प्रबंध, शैक्षणिक परियोजना या उद्यमिता में से किसी एक को चुनने का विकल्प देने पर सहमति बनी। इसके लिए पर्यवेक्षण और मूल्यांकन संबंधी मसौदा दिशा-निर्देश भी पारित किए गए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि शैक्षणिक सत्र 2016-17 में दाखिला लेने वाले वे छात्र जो किसी कारणवश निर्धारित अवधि में डिग्री पूरी नहीं कर सके, उन्हें बैकलॉग पूरा करने के लिए दो वर्ष की अतिरिक्त अवधि दी जा सकती है। यह निर्णय सीबीसीएस से यूजीसीएफ में हुए पाठ्यक्रम परिवर्तन के कारण उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए लिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com