नई दिल्ली : ‘कांटा लगा’ गाने से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है। 42 वर्ष की उम्र में, 27 जून को कार्डिएक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया। अब उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। पराग ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेफाली के साथ बिताए कुछ अनमोल और खूबसूरत पलों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी निजी जिंदगी की झलकियां नजर आती हैं।
पराग ने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ बिताए पलों की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “मैं तुम्हें हर जन्म में खोज लूंगा और तुम्हें खूब प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा। मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।” इस पोस्ट के साथ पराग ने शेफाली को टैग करते हुए एक लाल दिल का इमोजी भी जोड़ा, जो उनके गहरे प्रेम और टूटे दिल की झलक देता है।
27 जून की रात शेफाली को अचानक सीने में तेज़ दर्द की शिकायत हुई। उनके पति पराग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।