वाराणसी के चांदपुर में सड़क चौड़ीकरण में मुख्य नाला हुआ बंद, गोदामों में घुसा पानी

वाराणसी : जिले के चांदपुर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण अभियान में मुख्य नाले को बंद कर दिए जाने से वहां व्यापारियों के गोदामों में बारिश का पानी भरने लगा है। इसके चलते महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सामग्री व स्टॉक खराब होने की आशंका बढ़ गई है। प्रभावित व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

रविवार को एक निजी हॉस्पिटल के निदेशक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चांदपुर क्षेत्र के 12 से अधिक व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ से उनके सिगरा स्थित कैंप कार्यालय में मिला। व्यापारियों ने बताया कि बाटा मोड़ तिराहे के पास गांधी क्लॉथ के बगल में चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान विभाग ने मुख्य नाले को पूरी तरह से बंद कर दिया है, जिससे जल निकासी की व्यवस्था बाधित हो गई है। नतीजतन हल्की बारिश में ही पानी का बहाव रुककर व्यापारिक प्रतिष्ठानों में प्रवेश कर रहा है। व्यापारियों ने एक स्वर में नाला पुनः खोलने या वैकल्पिक निकासी व्यवस्था शीघ्र बहाल करने की मांग की।

आयुष मंत्री ने जिलाधिकारी से की बात, समस्या के शीघ्र समाधान का दिया निर्देश

व्यापारियों की शिकायत सुनने के बाद आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने तत्काल जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर मामले की गंभीरता से जानकारी दी और इसके शीघ्र समाधान के लिए निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि शासन और सरकार की मंशा यह है कि विकास कार्यों के दौरान आमजन विशेषकर व्यापारिक वर्ग को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अफसरों से कहा कि गोदामों में पानी का प्रवेश केवल आर्थिक हानि ही नहीं बल्कि सरकारी कार्यों, योजनाओं की छवि पर भी प्रभाव डाल सकता है। अतः इस मामले में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी।

प्रतिनिधि मंडल में डॉ. राजीव कुमार गुप्ता के साथ गौरव राठी, शशांक अग्रवाल, साकेत गुप्ता, संजीव श्रीवास्तव, अमितेश गुप्ता, राकेश मित्तल, अजय सर्राफ, मनोज सेठ, रितेश शर्मा, दीपक अग्रवाल, आशुतोष जायसवाल, शिवांशु गुप्ता, विवेक तिवारी आदि शामिल रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com