हॉकी इंडिया ने की सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए 33 सदस्यीय कोर ग्रुप की घोषणा

बेंगलुरु : हॉकी इंडिया ने गुरुवार को सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के कोचिंग कैंप के लिए 33 सदस्यीय संभावित कोर ग्रुप की घोषणा की है। यह कैंप 14 जुलाई से 7 अगस्त तक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साईं) बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। कैंप आगामी दो महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट— ऑस्ट्रेलिया दौरा और हीरो एशिया कप 2025 (राजगीर, बिहार में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक) के लिए अहम तैयारी का हिस्सा होगा। गौरतलब है कि एशिया कप का विजेता सीधे एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई करेगा।

हालांकि भारत का एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024/25 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां टीम ने आठ में से केवल एक मुकाबला जीता और लीग में आठवें स्थान पर रही, लेकिन कोचिंग स्टाफ आने वाले टूर्नामेंटों को ध्यान में रखते हुए टीम को दोबारा संवारने और कमजोरियों पर काम करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, “प्रो लीग में यूरोप दौरे पर हमने देखा कि हमारी टीम ने हर मुकाबले में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन मैच को फिनिश नहीं कर पाई—जो हमने भुवनेश्वर में बेहतर तरीके से किया था। यह एक अहम पहलू है जिस पर हमें ध्यान देने की जरूरत है। इस कैंप का उद्देश्य हमारी ‘डिफेंड टू काउंटर टू विन’ रणनीति को और मजबूत करना है। वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन का सीधा मौका हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है और हम पूरी तैयारी के साथ एशिया कप में उतरेंगे।”

कैंप के लिए चुने गए खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

गोलकीपर्स- कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, पवन और मोहिथ एच.एस.।

डिफेंडर्स – सुमित, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, नीलम संजीप शेष, हरमनप्रीत सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, संजय, यशदीप सिवाच और अमनदीप लकड़ा।

मिडफील्डर्स-राजकुमार पाल, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, राजिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, मोइरांगथेम रबिचंद्र सिंह, पूवनना चंदूरा बोबी और विष्णुकांत सिंह।

फॉरवर्ड- गुरजंत सिंह, अभिषेक, शिलानंद लकड़ा, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, आदित्य अर्जुन लग्गे, सेल्वम कार्थी, उत्तम सिंह और अंगद बीर सिंह।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com