कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, खालिस्तानी आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

ओटावा (कनाडा) : भारतीय कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के कनाडा स्थित नए कैफे ‘कैप्स कैफे’ पर हाल ही में हुई गोलीबारी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनसनी फैला दी है। यह घटना टोरंटो के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र में घटी, जहां हमलावर ने कैफे के बाहर से वाहन में बैठकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें हमलावर का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा लेकिन पिस्टल से लगातार फायरिंग की प्रक्रिया कैमरे में कैद हो गई है। सौभाग्यवश इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन संपत्ति को नुकसान जरूर पहुंचा है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले के पीछे के मकसद की जांच कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही है। इस घटना को भारतीय मूल के व्यवसायों और व्यक्तियों के खिलाफ हिंसक इरादों के रूप में देखा जा रहा है।

घटना के बाद कनाडा की स्थानीय पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके पर गोलियों के खाली खोखे मिले हैं। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि गोलीबारी व्यक्तिगत दुश्मनी में की गई है या किसी गैंग ने यह काम किया है।

भारतीय उच्चायोग ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कनाडा सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com