एएआईबी ने एयर इंडिया के अहमदाबाद विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की

नई दिल्ली : विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अहमदाबाद में एयर इंडिया (एआई 171) दुर्घटना पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी । एयर इंडिया ने 15 पेज वाली प्रारंभिक रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की है।

एयर इंडिया ने एक्स हैंडल पर कहा, ” एयर इंडिया (एआई 171) दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और अन्य लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है। हम इस क्षति पर शोक व्यक्त करते हैं और इस कठिन समय में सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”

विमानन कंपनी ने कहा, ”हमें विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की 12 जुलाई को जारी प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। एयर इंडिया नियामकों सहित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है। हम एएआईबी और अन्य प्राधिकारियों के साथ उनकी जांच में पूर्ण सहयोग जारी रखेंगे। जांच की सक्रिय प्रकृति को देखते हुए हम विशिष्ट विवरणों पर टिप्पणी करने में असमर्थ हैं। हम सभी विवरण विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो को भेज रहे हैं।

उल्लेखनीय है गुजरात के अहमदाबाद में हुए इस हादसे में 260 लोग मारे गए थे। इनमें 229 यात्री, 12 चालक दल के सदस्य और 19 जमीन पर मौजूद लोग शामिल थे। इस रिपोर्ट में उड़ान भरने के 90 सेकंड के भीतर घटित भयावह क्रम का वर्णन है। विमान के दोनों इंजन शुरुआती चढ़ाई के दौरान अप्रत्याशित रूप से बंद हो गए। इससे विमान का थ्रस्ट बहुत कम हो गया और विमान तेजी से नीचे उतर गया।

इस विमान हादसे की अंतिम रिपोर्ट कुछ माह बाद आने की उम्मीद है। यह विमान हादसा 12 जून को हुआ था। इस दुर्घटना को हालिया इतिहास में देश में हुई सबसे घातक विमानन दुर्घटना कहा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com