नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से ब्रिटेन में स्थित भगोड़े हथियार बिचौलिए संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबी पूछताछ की है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा था। प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा नई दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। ईडी ने उनसे हथियार डीलर संजय भंडारी मामले में लंबी पूछताछ की। कुछ देर हुई पूछताछ के बाद रॉबर्ट वाड्रा ईडी दफ्तर से रवाना हो गए, लेकिन दोपहर के लंच के बाद वे फिर से ईडी दफ्तर पहुंचे जहां उनसे लंबी पूछताछ की गई। इसके बाद वे अपने घर रवाना हो गए।
ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया हैं। 56 वर्षीय वाड्रा को जांच एजेंसी ने पिछले महीने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने विदेश दौरे के कारण अपने समन को स्थगित करने का अनुरोध ईडी से किया था। जानकारी के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा ने ब्रिटेन स्थित हथियार सलाहकार संजय भंडारी के साथ संबंधों पर पूछे गए सवालों को टाल दिया है।