शिमला : हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी चार दिन बाद काबू

शिमला : शिमला जिले के ठियोग क्षेत्र में नेपाली युवक की हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 19 वर्षीय तिलक घर्ति पुत्र गणेश घर्ति, निवासी नेपाल के रूप में हुई है।

मामले के अनुसार बीते 14 जुलाई को महोरी ठियोग के पास एक नेपाली युवक का शव संदिग्ध हालात में सड़क किनारे पड़ा मिला था। शव मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया था। जांच में सामने आया था कि युवक की हत्या की गई थी। इस पर पुलिस थाना ठियोग में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने शनिवार को बताया कि एसएचओ ठियोग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों का गहराई से विश्लेषण किया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसी मेहनत और सतत प्रयासों के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई और शुक्रवार शाम उसे ठियोग के पास गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है ताकि हत्या के पीछे के कारणों और अन्य तथ्यों का भी जल्द पता लगाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि घटना की जानकारी सबसे पहले गाँव कलिंद के निवासी अंकुश शर्मा को दो नेपाली मजदूरों ने दी थी। वे महोरी की ओर जाते समय रास्ते में शव देखकर घबरा गए थे और इसके बाद पंचायत प्रधान के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com