काठमांडू : नेपाल घूमने आए भारत के आगरा शहर (यूपी) के तीन युवक उस वक्त घायल हो गए, जब रविवार की दोपहर को उनकी कार पर पहाड़ से अचानक ही एक बड़ा पत्थर गिर गया।
नारायणघाट मुगलिंग राजमार्ग से काठमांडू के तरफा रही (यूपी 80 जीपी 2928) कार पर भूस्खलन के कारण पहाड़ से एक बड़ा पत्थर कार के अगले हिस्से पर आ गिरा, जिसके कारण उसमें सवार तीनों भारतीय युवक घायल हो गए हैं।
चितवन जिला पुलिस के डीएसपी रविन्द्र खनाल ने कहा कि कार में सवार आगरा (यूपी) के रहने वाले 42 वर्षीय रतेंद्र यादव, 33 वर्षीय हरमन यादव और 33 वर्षीय हितेंद्र यादव घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal