सेना के लिए खरीदे जाएंगे एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार, बीईएल से समझौता

नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय​ ने​ शुक्रवार को भारतीय सेना के लिए ​एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार खरीदने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ लगभग 2,000 करोड़ रुपये के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। यह ​रडार स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित​ होंगे। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में रक्षा मंत्रालय और बीईएल के वरिष्ठ अधिकारियों ​ने इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 70 फीसदी से अधिक स्वदेशी सामग्री से युक्त ये रडार विमान, हेलीकॉप्टर और ड्रोन सहित हवाई खतरों का पता लगाने में सक्षम होंगे, जिससे वायु रक्षा रेजिमेंटों की परिचालन तत्परता बढ़ेगी और आत्मनिर्भर​ भारत के दृष्टिकोण को बल मिलेगा।यह वायु रक्षा रेजिमेंटों के आधुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा और भारतीय सेना की परिचालन तत्परता को बढ़ाएगा, साथ ही राष्ट्र के आर्थिक विकास में भी योगदान देगा। यह खरीद, कंपोनेंट के विनिर्माण और कच्चे माल की आपूर्ति के माध्यम से भारतीय एमएसएमई को प्रोत्साहित करके स्वदेशी रक्षा उद्योगों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com