हुबली : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर पाकिस्तान में हीरो बनने का आरोप लगाते हुए रविवार को आलोचना की है।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर देशहित को भूलकर पाकिस्तान के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया।
हुबली में मीडिया से बातचीत के दौरान आज केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान को आतंकवाद के आरोपों से मुक्त करने की कोशिश कर रही है। हम जानते हैं कि मालेगांव की घटना के बाद क्या हुआ। उन्होंने जांच रोक दी और शरद पवार की पार्टी ने हिंदू आतंकवाद बताने की कोशिश की और समझौता एक्सप्रेस और मालेगांव की घटनाओं की तुलना करने की कोशिश की। जोशी ने कांग्रेस नेताओं पर पाकिस्तान को बचाने के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कांग्रेस ने मालेगांव मामले में शुरुआती आरोपियों को बरी करने का काम किया। कांग्रेस नेता देश में हीरो बनने की बजाय पाकिस्तान में हीरो बन रहे हैं। प्रह्लाद जोशी ने चिदंबरम पर यह पूछते हुए निशाना साधा कि उनके पास यह कहने का क्या सबूत है कि पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से थे। उन्होंने कहा कि यह इस बात का सबूत है कि कांग्रेस की मानसिकता किस स्तर तक गिर चुकी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal