Pakistan Flood: पाकिस्तान में भारी बारिश के बाद बाढ़ का कहर, 299 लोगों की मौत, हजारों हुए बेघर

Pakistan Flood: आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान इनदिनों कुदरत की मार झेल रहा है. दरअसल, भारी बारिश के चलते पाकिस्तान के कई इलाकों में भयंकर बाढ़ आ गई है. जिसके चलते अब तक 299 लोगों लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. मरने वालों में 140 बच्चे भी शामिल हैं. बता दें कि पाकिस्तान में भी इस बार मानसून जमकर बरस रहा है. जून से लेकर अब तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. जिसके चलते आई बाढ़ ने देश में भारी तबाही मचाई है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NSMA) ने देश के हालातों के बारे में जानकारी दी. एनडीएमए ने बताया कि 26 जून से शुरू हुई बाढ़ ने पूरे देश में तबाही मचा दी है.

बाढ़ ने पाकिस्तान में मचाई भारी तबाही
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कई हिस्से इनदिनों बाढ़ की चपेट में है. जिसके चलते इन इलाकों में भारी तबाही मच गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारी बारिश और बाढ़ के चलते देशभर में अब तक 1,676 घरों को भारी नुकसान हुआ है. इस दौरान 562 पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. जबकि 1,114 घरों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. इस बाढ़ में अब तक 400 से भी ज्यादा पशुओं की जान गई है.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बाढ़ प्रभावित इलाकों में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बचाव दल स्थानीय लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एनडीएमए ने इस बात की पुष्टिर की है उसने बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब तक 223 बचाव अभियान चलाए हैं. इस दौरान बाढ़ में फंसे 2,880 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, राहत बचाव कार्यों में 13,400 से ज्यादा जरूरी वस्तुओं का वितरण किया गया है. बचाव दल ने प्रभावित लोगों को 2,000 टेंट, 958 कंबल, 569 रजाईयां, 613 गद्दे और 1,100 से ज्यादा खाने के पैकेट बांटे हैं.

कई इलाकों में अभी भी जारी बाढ़ का कहर
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के कई इलाकों में अभी भी बाढ़ का कहर जारी है. जहां राहत बचाव कार्य जोर-शोर से चलाया जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सोमवार से बुधवार तक देश के उत्तरी इलाकों में एक बार फिर से भारी बारिश हो सकती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com