Israel-Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच लंबे वक्त से युद्ध जारी है. अगले महीने दोनों पक्षों को युद्ध करते हुए दो साल पूरे हो जाएंगे. इस बीच, इस्राइली हमले में शुक्रवार को 50 फलस्तीनियों की मौत हो गई. खुद इस्राइली नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने ये जानकारी दी है. इस्राइली सेना ने गाजा शहर में अपने हमले तेज कर दिए हैं. गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर गाजा सिटी के लोगों को इस्राइली सेना ने निर्देश दिए हैं कि वे शहर छोड़ दें क्योंकि इस्राइली सेना हमास के साथ सीधे युद्ध करना चाहती है.
इस्राइली सेना का ताबड़तोड़ हमला
इस्राइली सेना के निर्देशों को गाजा सिटी के लोगों ने खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि वे शहर छोड़कर नहीं जाएंगे. इस्राइल का कहना है कि गाजा सिटी हमास का गढ़ है. इस वजह इस्राइली सेना यहां लगातार गोलीबारी और बमबारी कर रही है. सेना ने इसी वजह से इलाके की खाद्य सामाग्री की आपूर्ति भी रोक दी है. इस बीच, इस्राइली सेना ने गाजा पट्टी में हमला कर दिया, जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई.
इस्राइली सेना ने बनाया निशाना
इस्राइली सरकार ने गाजा सिटी पर कब्जे का प्लान बनाया है. इस्राइली सरकार को आशंका है कि हमास ने बंधकों को इसी शहर में छिपाया है. कहा जा रहा है कि हमास ने आम लोगों को अपना ढाल बना लिया है. इस वजह से इस्राइल को कार्रवाई में होने वाले आम लोगों के नुकसान के वजह से वैश्विक आलोचना झेलनी पड़ रही है.
गाजा सिटी की ऊंची इमारतों को निशाना बना रहा है आईडीएफ
इस्राइली सेना फिलहाल गाजा शहर की ऊंची इमारतों को निशाना बनाकर हवाई हमलों से नष्ट कर रही है. ऐसा करके सेना ये सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी आतंकी ऊंची इमारतों से ना निशाना न लगा पाए और न ही इस्राइली सेना की कार्रवाई पर नजर रख सके.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal