पाकिस्तान में रिटायर्ड जज नसीर उल मुल्क को अंतरिम प्रधानमंत्री नामित किया गया है. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, वह 25 जुलाई को देश में होने वाले आम चुनाव तक इस पद पर बने रहेंगे. पाकिस्तान में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है, लेकिन यहां वोटिंग 25 जुलाई को होगी. ऐसे में ये कार्यवाहक सरकार एक जून से लेकर नई सरकार के गठन तक कामकाज संभालेगी.
बता दें कि पाकिस्तान में हर बार सभी दलों की रजामंदी से एक कार्यवाहक सरकार का गठन किया जाता है. हालांकि इस बार अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम को लेकर सत्तारूढ़ पीएमएल-एन और विपक्ष के बीच गतिरोध दिख रहा था. प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह के बीच अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम को लेकर करीब छह हफ्तों तक माथापच्ची चलती रही जिसके बाद नसीर उल मुल्क का नाम फाइनल किया गया.
कौन हैं नसीर उल मुल्क
नसीर उल मुल्क पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश रह चुके हैं. उन्होंने 13 महीनों तक देश के सबसे बड़े न्यायीक पद का जिम्मा संभालने के बाद 2015 में इस्तीफा दे दिया था. देश की सभी राजनीतिक दल उनकी इमानदारी और कार्यशैली की कायल बताई जाती हैं.
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				 
						
					 
						
					