UP Police: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर मुठभेड़ में ढेर, सीएम योगी को पिता ने कहा धन्यवाद

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली वाले घर में हुई फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है. दोनों आरोपी रोहित गोदरा-गोल्डी बरार गिरोह के एक्टिव सदस्य हैं. बुधवार को यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मुठभेड़ में उन्हें ढेर कर दिया. दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिस वजह से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

दिशा के पिता ने सीएम योगी और यूपी पुलिस को दिया धन्यवाद

दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और उत्तर प्रदेश पुुलिस को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इतने कम वक्त में आरोपियों को ढूंढा गया और इतनी कड़ी कार्रवाई की गई. उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस डर मुक्त समाज बनाने के सपने को साकार करने में जुटी हुई है.

12 सितंबर को घर पर हुई थी फायरिंग
12 सितंबर को सुबह करीब पौने चार बजे अज्ञात हमलावरों ने दिशा पाटनी के बरेली वाले घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की थी, जिस वजह से इलाके में दहशत फैल गई. मामले में बरेली के कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया. खास बात है कि जिस वक्त फायरिंग की गई. उस वक्त दिशा के पापा, मां और बहन घर पर ही थीं. राहत की बात है कि किसी को भी चोटें नहीं आईं हैं.

CCTV की मदद से पकड़े गए आरोपी
मामले में सूबे के मुखिया ने खुद संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए. दिल्ली और हरियाणा पुलिस की स्पेशल टीम के साथ मिलकर यूपी एसटीएफ ने आरोपियों को खोज लिया. दोनों शूटरों की पहचान हो गई, एक रोहतक का रहने वाला रवींद्र था तो दूसरा सोनीपत का अरुण.

रोहित गोदारा ने ली थी फायरिंग की जिम्मेदारी
दिशा पाटनी के घर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी. उसने दावा किया कि प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की गई थी, जिस वजह से उन्होंने फायरिंग की है. सनातन धर्म और देवी-देवताओं के अपमान को सहा नहीं जाएगा.

दिशा के पिता ने कहा था- हम सनातनी हैं
जगदीश पाटनी ने खुशबू पाटनी के पोस्ट पर सफाई दते हुए कहा कि हम सनातनी हिंदू हैं. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. साधु-संतों हमारे लिए भी पूजनीय हैं. खुशबू की पोस्ट को कांट-छांटकर गलत तरीके से पेश किया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com