UP : सीतापुर बार अध्यक्ष समेत चार वकीलों के खिलाफ कुर्की की तैयारी

प्रभाकार चौधरी

लखनऊ : सीतापुर जिला जज चैम्बर में एसपी से अभद्रता और पीआरओ व एक दरोगा को पीटने के मामले में वांछित चल रहे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत चार अधिवक्ताओं के खिलाफ कुर्की का नोटिस सीजेएम कोर्ट से जारी हुआ है। शुक्रवार को फरार चल रहे अधिवक्ताओं के घरों और कचहरी में धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा करवाई की गई। साथ ही रिक्शे पर लाउडस्पीकर बांधकर शहर में मुनादी भी हुई। बताते चलें कि 31 अक्टूबर को जिला जज के चैम्बर में घुसकर जिला जज की मौजूदगी में अधिवक्ताओं ने एसपी प्रभाकर चौधरी से मोबाइल छीनने का प्रयास किया था। एसपी के पीआरओ विनोद मिश्र व एक दरोगा को अधिवक्ताओं ने जमकर पीटा भी था। मामले में पुलिस ने अलग-अलग पांच मुकदमे दर्ज किए थे।

उसी रात दो अधिवक्ताओं दीपक राठौर और चंद्रभाल गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। फरार चल रहे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी, सुनील सिंह गौर, चंद्रगुप्त श्रीवास्तव व अरुण मिश्रा पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट से धारा 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया गया है। फरार अधिवक्ता जल्द ही गिरफ्तार नहीं होते हैं या कोर्ट में समर्पण नहीं करते हैं तो कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com