बिहार विधानसभा चुनाव : भाजपा ने मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा को भी बनाया उम्मीदवार

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव -2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी दूसरी सूची बुधवार शाम जारी की। इस सूची में प्रसिद्व लोकगायिका मैथिली ठाकुर सहित 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

मैथिली ठाकुर को दरभंगा जिले के अलीनगर से टिकट मिला है। वहीं बक्सर सीट से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। मैथिली ठाकुर को इससे पहले मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार का ‘स्टेट आइकॉन’ नियुक्त किया गया था। पत्रकारों से बातचीत में, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चुनाव लड़ने पर विचार करेंगी, तो उन्होंने कहा था कि उनका अपने गृहनगर से गहरा नाता है और उनका मानना ​​है कि यहीं से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करना एक बहुमूल्य सीख होगी।

उल्लेखनीय है कि बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने सोमवार को एक फेसबुक पोस्ट में मैथिली ठाकुर के साथ अपनी मुलाकात का विवरण साझा किया। तावड़े ने लिखा, “प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर, जिनका परिवार 1995 में लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान बिहार छोड़कर चला गया था, अब राज्य के तेज विकास से प्रेरित होकर वापस लौटना चाहती हैं।

उन्होंने आगे लिखा, “आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और मैंने उनसे बिहार के विकास में योगदान देने और लोगों की उम्मीदों को पूरा करने का अनुरोध किया। हम मैथिली ठाकुर को शुभकामनाएं देते हैं।”

भाजपा की दूसरी सूची में शामिल उम्मीदवार

1.अलिनगर-मैथिली ठाकुर

2.हायाघाट-रामचंद्र प्रसाद

3.मुजफ्फरपुर-रंजन कुमार

4.गोपालगंज-सुभाष सिंह

5.बनियापुर-केदार सिंह

6.छपरा-छोटी कुमारी

7.सोनपुर-विनय कुमार सिंह

8.रोसड़ा-वीरेंद्र कुमार

9.बाढ़-सियाराम सिंह

10.अगिआंव-महेश पासवान

11.शाहपुर-राकेश ओझा

12.बक्सर-आनंद मिश्रा

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशियों की सूची आने का सिलसिला जारी है। सबसे पहले, पहली सूची भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को जारी की थी और आज यानी बुवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की सूची दोपहर में आने के बाद शाम होते-होते भाजपा ने 12 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर के अलावा चर्चित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी आनंद मिश्रा का भी नाम है।

मैथिली ठाकुर पिछले कई दिनों से भाजपा के संपर्क में थीं। उन्हें 14 अक्तूबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी सदस्यता दिलाई थी। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में बक्सर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर पूर्व आईपीए अधिकारी आनंद मिश्रा भी कुछ महीने पहले ही जनसुराज को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। अब भाजपा ने उन्हें भी टिकट दे दिया है।

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com