बाहुबली: द एपिक’ ट्रेलर ने मचाई धूम, प्रभास का दिखा दमदार अवतार

एक तरफ प्रभास अपनी आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर चर्चा में हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी एक और भव्य प्रस्तुति ‘बाहुबली: द एपिक’ सुर्खियों में छाई हुई है। यह फिल्म खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि इसमें ‘बाहुबली’ के दोनों हिस्सों के चुनिंदा और कुछ पहले कभी न देखे गए सीक्वेंस को नवीन रूप में पिरोकर पेश किया गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही बाहुबली का नया रूप सोशल मीडिया के रणभूमि में आग की लपटों सा फैल गया। अब देखना यह है कि जनता कैसा प्रतिक्रिया दे रही है।

 

माहिष्मति फिर आकर्षण का केंद्र

 

‘बाहुबली: द एपिक’ के जरिए निर्देशक एसएस राजामौली ने एक बार फिर दर्शकों को माहिष्मति के वैभवशाली साम्राज्य में पहुंचा दिया है। पुराने प्रशंसक जहां यादों की नदी में डुबकी लगा रहे हैं, वहीं नई पीढ़ी बाहुबली की महागाथा से अचंभित होकर उसकी तारीफ कर रही है। दर्शकों का कहना है कि ट्रेलर ने ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को बेहद सहज तरीके से एक सूत्र में बांध दिया है।

 

31 अक्टूबर को होगा भव्य आगमन

 

फिल्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर ट्रेलर साझा करते हुए लिखा गया है, “2 फिल्में, एक अद्भुत सिनेमाई अनुभव! प्रस्तुत है एसएस राजामौली की ‘बाहुबली: द एपिक’।’ यह महाकाव्य 31 अक्टूबर 2025 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रहा है। लगभग 3 घंटे 40 मिनट से ज्यादा के रनटाइम वाली इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का उत्साह अब आसमान छू रहा है।

 

10 साल की सफलता का महामंगल

 

‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद राजामौली इस नई प्रस्तुति को फ्रेंचाइजी की 10वीं वर्षगांठ का उत्सव बता रहे हैं। 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई पहली फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया जैसे सितारों ने जादू बिखेरा था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। वहीं ‘बाहुबली 2’ ने 1,800 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कमाई कर भारतीय सिनेमा को वैश्विक मानचित्र पर स्वर्णाक्षरों में दर्ज कर दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com