बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी

आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 21 अक्टूबर को एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं। शुरुआती दिनों में दोनों फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन चौथे दिन आते-आते इनकी कमाई में गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद, कम बजट में बनी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बड़े कद वाली ‘थामा’ को कड़ी चुनौती दे रही है।

 

सिंगल डिजिट में पहुंच गई ‘थामा’ की कमाई

 

मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ ने शानदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर कदम रखा था। हालांकि, दूसरे और तीसरे दिन कमाई में थोड़ी गिरावट आई और चौथे दिन फिल्म का कारोबार काफी धीमा रहा। तीसरे दिन 13 करोड़ कमाने के बाद फिल्म चौथे दिन केवल 9.55 करोड़ तक सिमट गई। लगभग 145 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी यह फिल्म अभी तक भारत में 65.63 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाई है। ऐसे में बजट वसूलने की राह अभी लंबी दिख रही है।

 

‘थामा’ की कहानी

 

‘मुंज्या’ के निर्देशक आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी ‘थामा’ को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म की कहानी आलोक गोयल (आयुष्मान खुराना) के इर्दगिर्द घूमती है, जो जंगल के बीच ट्रेकिंग के दौरान भालू के हमले का शिकार होता है। उसी वक्त प्रकट होती है रहस्यमयी ताड़का (रश्मिका मंदाना), जो उसकी जान बचाती है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं।

 

कम बजट की फिल्म का दमदार प्रदर्शन

 

‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज के बाद हर्षवर्धन राणे की लोकप्रियता काफी बढ़ी है और इसका फायदा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को मिलता दिख रहा है। तीसरे दिन 6 करोड़ और चौथे दिन 5.5 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने अब तक 28 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म मात्र 30 करोड़ के बजट में बनी है और जल्द ही बजट वसूली के करीब पहुंच रही है।

 

मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हर्षवर्धन के साथ सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं। कहानी एक दबंग नेता के बेटे विक्रमादित्य भोसले (हर्षवर्धन) की है, जो एक सुपरस्टार अभिनेत्री (सोनम) के प्यार में पड़कर हर हद पार कर जाता है। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड तक यह फिल्म अपनी लागत से आगे निकल जाएगी। कम कमाई के बावजूद ‘थामा’ पर भारी पड़ती यह फिल्म बॉक्स ऑफिस जंग में जीत की ओर बढ़ती दि

खाई दे रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com