यूपी कैबिनेट : पुलिस​कर्मियों का वाहन भत्ता व वर्दी नगदीकरण बढ़ा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिसक​र्मियों के वाहन भत्ते और वर्दी नगदीकरण को बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की सोमवार को यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव ​को मंजूरी दे दी गयी। राज्य सरकार के प्रवक्ता और विद्युत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों के साईकिल भत्ते को एक सौ से बढ़ाकर दो सौ रूपये कर दिया गया है, जबकि हेड कान्सटेबल के वर्दी नकदीकरण को 2250 से बढ़ाकर 3000 रूपये मासिक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य के सभी चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों के वर्दी नकदीकरण को बढ़ाकर डेढ़ हजार से दो हजार रूपये कर दिया गया है। इसके साथ ही जेवर में हवाई अड्डा बनाने के लिये 1500 करोड़ रूपये राज्यांश लगाने की अनुमति भी राज्य सरकार ने दिया। हवाई अड्डे के लिये 1239 हेक्टेयर भूमि खरीदी जानी है। इस पर करीब 2852 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com