नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महान स्वतंत्रता सेनानी और जनजातीय अस्मिता के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन किया।
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज को अपनी संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रेरित किया और अंग्रेजी शासन के विरुद्ध उन्हें एकजुट कर ऐतिहासिक ‘उलगुलान आंदोलन’ का नेतृत्व कराया।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिरसा मुंडा जी की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत कर उनके योगदान को राष्ट्रीय सम्मान दिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal