कोलकाता टेस्ट से बाहर हुए कप्तान शुभमन गिल, बीसीसीआई ने इंजरी पर दिया अपडेट

नई दिल्ली : कोलकाता में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी के दौरान चोटिल हुए भारतीय कप्तान शुभमन गिल अब पूरे मैच से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुष्टि की है कि गिल अब इस टेस्ट मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। मेडिकल टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

 

भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान शनिवार को कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 4 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्हें गर्दन में ऐंठन महसूस हुई और वो मैदान छोड़कर चले गए थे।

 

बीसीसीआई ने रविवार को अपडेट देते हुए बताया कि कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल को नेक इंजरी हो गई थी। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वह अस्पताल में निगरानी में हैं। वह आगे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी।

 

मैच की बात करें, तो आज तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर सिमट गई। इससे भारतीय टीम को जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य मिला है। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पाछा करते हुए अब तक तीन विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं। ईडन गार्डन्स की इस मुश्किल पिच पर भारत को अभी भी जीत के लिए 88 रन और बनाने हैं। —————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com